November 15, 2024

मध्य प्रदेश: सट्टा बाजार में कांग्रेस सरकार बनाने की रेस में आगे, BJP पिछड़ी

भोपाल ,21 नवंबर (इ खबरटुडे)। देश के 5 राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इस वक्त चुनावी बयार बह रही है. चुनावी मौसम में हर कोई जीत-हार को लेकर अपने-अपने अनुमान लगा रहा है. जो बीजेपी समर्थक हैं वो कमल खिलने को लेकर आशान्वित हैं और जो कांग्रेस के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं वो पंजे के जीत की संभावना देखते हैं.

चुनावी दृष्टि से अन्य की तुलना में मध्य प्रदेश काफी महत्वपूर्ण है. साढ़े 7 करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में बीजेपी 2003 से सत्ता पर काबिज है. शिवराज सिंह यहां बीते 13 साल से सत्ता के सिंहासन पर विराजमान हैं.

भोपाल का सट्टा बाजार 4 हफ्ते पहले तक बीजेपी के सत्ता में लौटने की प्रबल संभावना बता रहा था. मगर अब वो कांग्रेस के पक्ष में हवा का रूख होने की बात कह रहा है. सटोरियों के मुताबिक, एक महीने पहले तक यदि कोई व्यक्ति बीजेपी पर 10 हजार रुपए लगाता तो पार्टी के सत्ता में लौटने पर उसे 11 हजार रुपए मिलते. और इस दौरान कांग्रेस पर लगाए गए 4400 रुपए नतीजों में उसकी जीत होने पर 10 हजार रुपए होकर लौटते.

मगर इस हफ्ते, सटोरियों ने बताया कि वो अब कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी इसपर सट्टा लगा रहे हैं न कि किस पार्टी की राज्य में सरकार बनेगी. एक सटोरिए ने बताया कि यदि नतीजों में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता या सरकार बनाने के लिए कुछ नंबर कम रह जाते हैं तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी इसपर सट्टा खेला जा रहा है.

 

उसने कहा कि हम अपनी तरफ से नहीं कहना चाहते किस पार्टी की सरकार बनेगी. सट्टा बाजार खुला हुआ है. उसने कहा कि कड़े चुनावी मुकाबले को देखते हुए इस बार सट्टा कारोबार अच्छा चल रहा है.

You may have missed

This will close in 0 seconds