June 14, 2024

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जेल में भी हुआ कार्यक्रम

रतलाम,04 नवंबर (इ खबरटुडे)। जेल अधीक्षक जिला रतलाम ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला जेल रतलाम में बंदियों के मध्य कार्यक्रम आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय गान एवं मध्य प्रदेश गान के साथ किया गया ।जेल अधीक्षक श्री डांगी द्वारा बंदियों को संबोधित कर मध्यप्रदेश राज्य की विकास एवं स्वच्छता की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के बारे में बताया गया । इस अवसर पर महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं मध्यप्रदेश के द्वारा अच्छे आचरण के बंदियों को जेल नियमावली के नियम 712 के अंतर्गत प्रदान किए गए 2 माह के परिहार से बंदियों को अवगत कराया ।
25 दंडित बंदी इस परिहार से लाभान्वित हुए , जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार बंदियों को जेल से छूटने के उपरांत पुनः अपराध न करने एवं समाज की मुख्यधारा से जुड़कर मध्य प्रदेश राज्य के विकास एवं समाज व परिवार के उत्थान के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई ,कार्यक्रम के अंत में बंदियों के मध्य नशा मुक्ति एवं स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

You may have missed