November 23, 2024

मध्यप्रदेश में लगेगा मारूति सुजकी का प्लान्ट, सरकार ने दी मजूंरी

भोपाल 25 जुलाई (इ खबरटुडे)। हरियाणा के मानेसर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में ताला लगने के बाद राज्य सरकार ने कंपनी के प्रबंधकों को अपना उत्पादन मध्य प्रदेश में शुरू करने का न्योता दिया है। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार उद्योग विभाग के आला अधिकारियों ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति के प्रबंधन से बातचीत करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

इस संबंध में शासन की ओर से कंपनी को एक ई-मेल किया गया है और शीघ्र ही एक पत्र भी भेजा जाएगा। उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में पूंजी निवेश को लेकर अगले माह दिल्ली में आयोजित रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मारुति के अफसरों के बीच मुलाकात कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि कंपनी मप्र में अपना प्लांट लगाती है तो यहां रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।

You may have missed