मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान से निवेशकों की मुलाकात
भोपाल 7सितम्बर(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहाँ निवेशकों से मुलाकात के नियमित क्रम में दो निवेशकों से मिले। मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलने वाले निवेशकों में प्रॉक्टर एण्ड गेम्बल होम प्रॉडक्ट्स के सीईओ और मेनेजिंग डायरेक्टर अल रजवानी और आर्टिसन एग्रोटेक के सीईओ देव मुखर्जी थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण है। प्रदेश में निवेशकों के लिए सिंगल डोर पॉलिसी लागू की गई है। मुलाकात के दौरान श्री रजवानी ने बताया कि मल्टीनेशनल कम्पनी प्रॉक्टर एण्ड गेम्बल द्वारा प्रदेश में करीब 2000 करोड़ रूपए का निवेश किया है। कम्पनी द्वारा 3000 करोड़ रूपए का निवेश और प्रस्तावित है। आर्टिसन एग्रोटेक के श्री मुखर्जी ने बताया कि कम्पनी द्वारा बाँस पर आधारित पार्टिकल बोर्ड और एमडीएफ यूनिट की स्थापना प्रस्तावित है। इससे करीब तीन हजार लोगों को स्थाई रोजगार मिलेगा। उन्होंने नदियों के किनारे बाँस उत्पादन का सुझाव दिया। इससे मिट्टी का कटाव रूकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के. मिश्रा और ट्राइफेक के प्रबंध संचालक डी.पी. आहूजा उपस्थित थे।