January 22, 2025

मध्यप्रदेश के स्पर्श अभियान को मिला ई-गवर्नेंस का गोल्ड अवार्ड

jaipuraward

भोपाल 12 फरवरी(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश को मिले राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रंखला में सोमवार को  एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार जुड़ गया। यह नेशनल ई-गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड मध्यप्रदेश को निःशक्तजन की बेहतरी के लिए चलाये गये स्पर्श अभियान के लिए मिला है। आयुक्त निःशक्तजन कल्याण  वी.के. बाथम और एन.आई.सी. के डायरेक्टर विनायक राव ने सोमवार को  जयपुर में 16वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन में प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री  वी. नारायण सामी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष रूप से उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश को यह प्रतिष्ठित अवार्ड ‘‘स्पर्श अभियान’’ के लिए दिया गया। स्पर्श अभियान निःशक्तजन, वृद्धजन और बेसहारा लोगों की सहायता, पुनर्वास और सशक्तिकरण का विशेष कार्यक्रम है। मध्यप्रदेश के अपने ढंग के इस अनूठे कार्यक्रम को सामाजिक क्षेत्र के कार्यक्रमों की ‘फोकस सेक्टर श्रेणी’ में गोल्ड अवार्ड दिया गया। अवार्ड मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय संचालनालय और नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेन्टर, मध्यप्रदेश को संयुक्त रूप से दिया गया।

You may have missed