मध्यप्रदेश और यू.ए.ई. के बीच अब प्रतिदिन सीधी एयर फ्लाईट
मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में एम.ओ.यू. हुआ
भोपाल,30 अगस्त (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश के इंदौर और यू.ए.ई. के बीच अब प्रतिदिन सीधी एयर फ्लाईट उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मध्यप्रदेश शासन और एयर अरेबिया के बीच एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2014 के संबंध में बीते दिनों दुबई में आयोजित रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान और एयर अरेबिया की रीजनल मेनेजर (यू.ए.ई) श्रीमती शालिनी राजन के बीच इस संबंध में चर्चा हुई थी। चर्चा के दौरान एयर अरेबिया द्वारा मध्यप्रदेश और यू.ए.ई. के बीच प्रतिदिन फ्लाईट शुरू करने पर सहमति हुई थी। एम.ओ.यू. पर मध्यप्रदेश शासन की ओर से ट्रायफेक के प्रबंध संचालक डी.पी. आहूजा और एयर अरेबिया की रीजनल मेनेजर (इंडिया) सचिन नेने ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के. मिश्रा उपस्थित थे।