January 26, 2025

मदिरा की फुटकर बिक्री हेतु एकल समूहों पर टेण्डर आमंत्रित

टेण्डर खुलेंगे 29 फरवरी को

रतलाम  24 फरवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि वर्ष 2016-17 के लिये मदिरा दुकानों /एकल समूहों का निष्पादन 29 फरवरी को दोपरह 2 बजे कलेक्टोरेट सभागृह रतलाम में किया जावेगा।

        टेण्डर की कार्यवाही से संबंधित नियमों, विक्रय ज्ञापन, डयुटी की दर तथा देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा दुकानों की विगत वित्तिय वर्ष एवं वर्तमान वित्तिय वर्ष के नौ माह में खपत आदि की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त, जिला रतलाम के कार्यालय से किसी भी दिन (अवकाश के दिन सहित) कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी। टेण्डर की कार्यवाही में जो व्यक्ति/फर्म/कम्पनी भाग लेना चाहें वे इस संबंध में राजपत्र में वर्णित प्रक्रिया, शर्तो एवं प्रतिबंधों के अंतर्गत टेण्डर ऑफर दे सकते है।

        स्हायक आबकारी आयुक्त यु.एस.जावा ने बताया हैं कि विस्तृत जानकारी वेबसाईटwww.govtpressmp.gov.in से मध्यप्रदेश (असाधारण) में प्रकाशित विज्ञप्ति क्रंमाक 73 दिनांक 5 फरवरी के साथ-साथ सहायक आबकारी आयुक्त, कार्यालय रतलाम से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed