November 15, 2024

मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना के लिए भी तैयारियां जारी

कलेक्टर व एसपी ने कॉलेज पहुंचकर किया निरीक्षण

रतलाम,14 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहतमतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना कार्य के लिए भी तैयारियां सतत् की जा रही है। शासकीय आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज रतलाम पर दो विधानसभा क्षेत्रां के लिए होने वाले मतदान सामग्री वितरण कार्य एवं जिले की पांचां विधानसभा क्षेत्रां के लिए मतगणना की जाएगी

रविवार सुबह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अधिकारियों के साथ आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज रतलाम पर पहुंचकर सामग्री वितरण कार्य एवं मतगणना कार्य संपादित करवाने के लिए निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर तैयारियों के लिए जायजा लिया। मतगणना के लिए जरूरी इंतजाम देखें । उन्होंने मतगणना के दौरान अधिकारियों, राजनीतिक एजेंटों के लिए बैठक व्यवस्थाओं के बारे में निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे ,एएसपी प्रदीप शर्मा,एस. डी. एम.

शहर राहुल धोटे, एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन, सीएसपी विवेक सिंह चौहान कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी जावेद शकील ,एसडीओ श्री मिर्जा ,उपयंत्री श्री शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर तथा एसपी ने मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान आवाजाही के रास्तो, बैरिकेडिंग, स्ट्रांग रूम निर्माण, ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजामों के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए।

You may have missed