January 23, 2025

मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से शुष्क दिवस रहेगा-बी.चन्द्रशेखर

upchunav-nw-300x169

रतलाम 17 नवम्बर (इ खबरटुडे)।लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से शुष्क दिवस घोषित किया है।

रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण एवं सैलाना क्षेत्र की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकाने, होटल, बार, एफ.एल.3, वाईनरी एवं मद्य भाण्डागार 19 नवम्बर सायंकाल 5 बजे से 21 नवम्बर तक बंद रहेगे तथा इस दौरान मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: निषेध रहेगा। इसी प्रकार मतगणना दिवस 24 नवम्बर को मतगणना क्षेत्र रतलाम शहर में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

प््रोक्षक मतगणना के प्रत्येक राउण्ड का रेण्डमली परीक्षण करेंगे

लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना के लिये होने वाले मतदान के उपरांत मतगणना का कार्य 24 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम पर किया जाएगा। मतगणना कार्यवाही के दौरान निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक संदीप कुमार सुल्तानिया प्रत्येक गणना राउण्ड में रेण्डमली परीक्षण करेंगे। इस कार्य के संपादन के लिए प्रेक्षक के सहयोग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए रणवीरसिंह तोमर,महाप्रबंधक सड़क विकास प्राधिकरण एवं नरेन्द्रसिंह राठोर,कृषि विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है। रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए के.पी.वर्मा कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं आर.के.रॉय भू-सर्वेक्षण अधिकारी को तथा सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए सोभरनसिंह राठौर,सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी एवं पी.के.गुप्ता भू-सर्वेक्षण्ा अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

You may have missed