November 14, 2024

मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों ने लिखे अभिभावकों को पत्र

रतलाम,22 नवंबर (इ खबरटुडे)।विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रतलाम जिले में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो द्वारा मतदान हेतु “बालहठ मतदान का, जिद है मतदान की”, अभियान अंतर्गत अपने माता-पिता को पत्र लिखा गया तथा उनसे शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

जिले के विद्यालय के समस्त बच्चो को लोकतंत्र मे मतदान के महत्व को बताते हुए उन्हे अपने परिवार के सदस्यो/पालक को अनिवार्यतः मतदान करने हेतु पत्र लिखने के लिये प्रेरित किया गया। पत्र लेखन का विषय “बालहठ मतदान का, जिद है मतदान की”, पर सभी बच्चो से अपने अभिभावको यथा माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी आदि के लिये भावनात्मक पत्र लिखवाया गया। पत्र मे बच्चो द्वारा अभिभावको से मतदान हेतु आग्रह किया गया।

 

पत्र उन अभिभावकों तक पहुंचाये जायेंगे व उसी पत्र के अंत मे अभिभावको द्वारा लिखा जायेगा, तुम्हारा पत्र मिला, हम 28 नवंबर 2018 दिन बुधवार को मतदान केंद्र क्रमांक…….., मतदान केंद्र का नाम………………….. पर जाकर मतदान अवश्य करेंगे, यह लिखते हुए हस्ताक्षर करेंगे। यदि घर मे एक से अधिक सदस्य है तो वे सभी एक ही पत्र मे मतदान की सहमति देंगे।

 

24 नवंबर 2018 को पालको को लिखा गया पत्र सहमति हस्ताक्षर सहित छात्र-छात्राओ द्वारा अपने कक्षा शिक्षक के पास वापस जमा किया जावेगा, उसी दिवस शिक्षको के माध्यम से सर्वोत्कृष्ट पत्र का चयन कर उत्कृष्टता के क्रम मे सभी पत्र प्राचार्य, प्रधानपाठक पत्र पर संस्था की सील लगाते हुए संकुल प्राचार्य के पास जमा करेंगे।

जिससे जिले से संस्थावार विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया जा सके। मतदान के निर्धारित समय प्रातः 8 बजे सायं 5 बजे तक शाला के बच्चे अपने अभिभावको को मतदान केंद्र तक ले जावेंगे। साथ ही मतदान पश्चात सेल्फी, फोटो (उंगली पर अमिट स्याही दिख रही हो) लेकर विद्यालय मे जमा करेंगे तथा स्कूलो के संबंधित वाट्सअप गु्रप पर शेयर करेंगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds