मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का होगा बेहतर उपयोग
रतलाम,29 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। आज स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में कलेक्टर कार्यालय इंदौर में कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों के स्वीप नोडल अधिकारी, सीईओ जिला पंचायत, सभी जिलों के जनसंपर्क अधिकारी और सोशल मीडिया से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल से आए सहायक संचालक श्री सुनील वर्मा और उनके दल के सदस्यों ने सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में जानकारी दी।