मतदान कल, लेकिन लायंस हाल के मतदान केन्द्र पर शाम से ही उमडने लगी मतदाताओं की भीड
रतलाम,27 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होना है,लेकिन रतलाम शहर विधानसभा सीट के लायंस हाल स्थित मतदान केन्द्र पर मंगलवार शाम से ही मतदाताओं की भीड उमडने लगी। इस मतदान केन्द्र को बेहद खुबसूरत तरीके से सजाया गया है और इस सजावट को देखने के लिए यहां लोगों की भीड उमड रही है।
मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के प्रयास किए गए है। इनमें से एक प्रयास यह भी था कि कुछ मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर यहां आकर्षक साज सज्जा करने की योजना बनाई गई थी। प्रशासन के इन प्रयासों से प्रेरणा लेकर लायंस हाल स्थित मतदान केन्द्र को मीनूश्री टेन्ट हाउस के संचालक सुशील माथुर मीनू ने अपने प्रयासों से मतदान केन्द्र पर बेहद आकर्षक साज सज्जा की। लायसं हाल पर दो मतदान केन्द्र क्र 76 व 77 बनाए गए है।
लायंस हाल पर टेण्ट हाउस की व्यवस्था सुशील माथुर द्वारा की जाती है। श्री माथुर ने मतदान केन्द्र को अपने निजी प्रयासों से सजाया। उन्होने मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर आकर्षक गेट बनाया है। प्रवेश द्वार से भीतर मतदान केन्द्र तक पंहुचने के मार्ग पर सुन्दर कार्पेट बिछाया गया है। मतदान केन्द्र पर कतार होने की स्थिति में मतदाताओं के बैठने के लिए सुन्दर वेटिंग लाउंज भी बनाया गया है। इतना ही नहीं प्रवेश मार्ग पर एक सेल्फी पाइन्ट भी बनाया गया है। जहां मतदान के बाद मतदाता सेल्फी ले सकेंगे। इतना ही नहीं मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी रखी गई है।
मतदान बुधवार को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा,लेकिन श्री माथुर ने आज शाम के लिए मतदान केन्द्र पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की है। मतदान केन्द्र की आकर्षक साज सज्जा को देखकर यह भ्रम होता है कि यहां कोई विवाह समारोह हो रहा है। जैसे ही लोगों को इस मतदान केन्द्र की आकर्षक सजावट का पता चला,अनेक प्रशासनिक अधिकारी यहां पंहुचे। कुछ ही देर में इसे देखने मतदाता भी पंहुचने लगे। मतदाताओं के आने का क्रम रात तक जारी था।