November 15, 2024

मतदाता सूची में 31 अक्टूबर तक नाम जुड़वाएं – कलेक्टर

निवार्चक नामावली संषोधन कार्य जारी
मतदाता जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

रतलाम,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चन्द्रष्ोखर ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रें में में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेंगा। रथ के माध्यम से रतलाम जिले के सभी नागरिक नामावली में नाम जुड़वाने, कटवाने संषोधन करवाने या मतदाता परिचय पत्र् प्राप्त करने सम्बंधी सभी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार दिं. 1-1-2017 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विष्ोश संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 अन्तर्गत स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान 2016-17 का व्याप्क प्रचार-प्रसार किया जा रहा है अभियान के अन्तर्गत कल्ोक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि देष में लोकतांत्र्ािक मूल्यों की रक्षा के लिए यह अत्यंत आवष्यक है कि प्रत्येक मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो । नामावली पुर्ण रूप से त्र्ाुटिरहित हो साथ ही समस्त मतदाता अपने मताधिकार का सदुपयोग करने के लिए संकल्पित हो। इसलिए सभी मतदाता निर्वाचन नामावली में अपने नाम जुड़वा कर, संषोधित करवाकर सम्बंधित मतदान केन्द्रों पर दिनांक 1 अक्टूबर 2016 से 31 अक्टूबर 2016 के मध्य प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक बीएलओ/अभिहित अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते है।
भारत के नागरिक 1 जनवरी 2017 को या उसके पहल्ो 18 साल की आयु पुरी होने पर । मतदान क्षेत्रा के साधारण निवासी । भारत के नागरिक नहीं होने या किसी सक्षम न्यायालय द्वारा विकृत मस्तिश्क का घोशित किए जाने के कारण निर्हित नहीं किया जाना या निर्वाचनों से सम्बंधित भी निर्दिश्ट भ्रश्ट आचरण या अपराधों के कारण मतदान से निर्हित घोशित नहीं किए गए व्यक्ति आवेदन कर सकते है। ऑफलाईन आवेदन करने के लिए www.ceomadhyapradesh.nic.in तथा www.eci.nic.in पर से भी डाउनलोड कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन www.nvsp.in से अपलोड किए जा सकते है। फार्म दावे आपत्ती प्रस्तुत करने की तिथि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2016 तक है।

निर्वाचन नामावली सम्बंधी नए पंजीकरण के लिए या पते का एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रें में से दुसरे निर्वाचन क्ष्ौत्र्ा में परिवर्तन करने के लिए फार्म-6 है । भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों के लिए फार्म -6 ए है । निर्वाचक नामावलियों से मौजूदा नाम को कटवाने के लिए या नाम शामिल किए जाने पर आपत्ती के लिए फार्म-7 है। निर्वाचक नामावलियों की प्रविश्टियों में संषोधन या सुधार के लिए फार्म-8 है। एक ही विधानसभा निर्वाचन क्ष्ौत्र्ा के भीतर पत्त्ो के परिवर्तन होने की दशा में फार्म-8 ए है। अधिक जानकारी के लिए मतदाता टोल फ्री नं. 1950 पर कॉल कर सकते है।
कार्यक्रम में अपर कल्ोक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका, ईआरओ रतलाम सिटी एसडीएम सुनील कुमार झा, ईआरओ रतलाम ग्रामीण एसडीएम नेहा भारतीय, तहसीलदार रतलाम रष्मि श्रीवास्तव, निर्वाचन शाखा के सुरेशचन्द्र पटेल, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक शिवकुमार सिंह चौहान, अधीक्षक कल्ोक्टोरेट सुधांषु पुरोहित, विक्रमसिंह राठौर, जयमाला राठौड़, राध्ोष्याम मालाकार, सुरेष नायडू, मुकेश वर्मा, अनिल कपूर तथा रतलाम ग्रामीण व षहर के बीएलओ तथा अन्य कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है।

You may have missed