November 15, 2024

मतदाता अपने मताधिकार एवं जवाबदेही के महत्‍व को समझे- कलेक्‍टर

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ

रतलाम ,25 जनवरी(इ खबरटुडे)। भारत निर्वाचन आयोग के स्‍थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आज कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में सम्‍पन्‍न हुआ इस अवसर पर उपस्थित कलेक्‍टर श्रीमती तन्‍वी सुंद्रियाल एवं शिक्षाविद डॉ मुरलीधर चांदनीवाला ने अपने उद्बोधनों में खास तौर पर युवा मतदाताओं से कहा कि वे अपने मताधिकार एवं उसकी जवाबदेही के महत्‍व को समझे।कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रंजीत कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को फोटोयुक्‍त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किए गए। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ओ पी रावत के संदेश का प्रसारण भी हुआ।

कलेक्‍टर तन्‍वी सुंद्रियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नए युवा मतदाताओं के लिए यह प्रसन्‍नता का अवसर है, उनको मताधिकार के प्रयोग के लिए परिचय पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। अब वे अपनी जिम्‍मेदारी से भली-भाँती वाकिफ हो, मताधिकार का प्रयोग अवश्‍य करे, परंतु सोच-समझकर करे, देश के बेहतर भविष्‍य के लिए हम सभी मतदाताओं को सोच-समझकर अपने मताधिकार का उपयोग देशहित में करना चाहिए।

डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में प्राचीनकाल से ही लोकतांत्रिक गणराज्‍य व्‍यवस्‍था चलती आई है, मालव गण भारत का सबसे बड़ा गणराज्‍य था, मताधिकार आपको निर्णय करने का अधिकार देता है, इ‍सलिए सोच-समझकर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। आज के समय में जागरूकता आई है, युवा मतदाता अपने अधिकारों से वाकिफ हुआ है, राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण दिवस है, इसलिए इसकी भावना को समझते हुए मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए, जितना ज्‍यादा मतदान होता है, भ्रष्‍टाचार उतना ही कम होता है। युवा मतदाता देश का भविष्‍य होता है, आज देश में सच्‍चे अर्थों में लोकतांत्रिक गणराज्‍य व्यवस्‍था है, इसके सतत् विकास में हम सहभागी बने। प्रारंभ में स्‍वागत उदबोधन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रंजीत कुमार ने दिया।

कार्यक्रम में सहस्‍त्राब्‍दी मतदाता (जो विगत‍ 1 जनवरी वर्ष 2000 को जन्‍में हैं) कु. रितिका चौहान एवं अभयसिंह चंद्रावत का सम्‍मान किया गया, 25 जनवरी 2018 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को फोटोयुक्‍त मतदाता प‍रिचय पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित की गई विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्‍कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्‍तर ने किया, आभार जिला योजना अधिकारी श्री पाटीदार ने माना।

 

You may have missed

This will close in 0 seconds