December 26, 2024

मतदाताओं के द्वार, भाजपा की जयकार

yarde sampark

वार्ड क्र. 33, 35 व 14 में भाजपा का जनसम्पर्क

रतलाम 19 नवम्बर (इ खबरटुडे)। भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ. श्रीमती सुनीता यार्दे ने बुधवार प्रातः वार्ड क्र. 33, 35 व 14 में क्षेत्रीय वार्ड पार्षद प्रत्याशी अशोक यादव, गोविंद काकानी तथा सुरज जाट के साथ सघन जनसम्पर्क किया। वार्ड में मतदाताओं के द्वार पर जब प्रत्याशी आशीर्वाद लेने पहुंचे तो उन्होंने भाजपा की जय-जयकार के साथ विजय का शुभाशीष प्रदान किया।
बुधवार प्रातः 10 बजे डॉ. श्रीमती यार्दे ने अपने निवास स्थान यार्दे नर्सिंग होम से ढोल-ढमाके और आतिशबाजी के साथ जनसम्पर्क की शुरूआत की। वे गायत्री टॉकीज, सैलाना बस स्टैण्ड, काटजूनगर मार्केट, काकानी क्लीनिक गली, मृदुल धाम, सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे, श्रद्धा नर्सिंग होम काटजूनगर होकर राजस्व कॉलोनी, शास्त्री नगर मेन रोड, सिविक सेन्टर तथा लोकेन्द्र टॉकीज क्षेत्र में पहुंची। जहां उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। मार्ग में सैलाना बस स्टैण्ड चौराहा पर सुरज जाट मित्र मण्डल, काटजू नगर में डॉ. राजेश शर्मा निवास पर डॉ. श्रीमती स्मिता शर्मा, डॉ. अनिता पटेल, डॉ. नलिनी भट्ट, श्रद्धा नर्सिंग होम, डॉ. एम.बी. शर्मा नर्सिंग कॉलेज पर महाविद्यालय परिवार की तरफ से, राजस्व कॉलोनी, पावर हाउस रोड पर महापौर शैलेन्द्र डागा परिवार तथा शास्त्री नगर में विभिन्न स्थानों पर प्रत्याशियों का आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
जनसम्पर्क के दौरान सांसद दिलीपसिंह भूरिया, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, महापौर शैलेन्द्र डागा, महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महेन्द्र कोठारी, डॉ. राजेश शर्मा, अशोक जैन लाला, पवन सोमानी, झमक भरगट, बाबूलाल राठी, निर्मल कटारिया, गौरव जाट, धर्मेन्द्र व्यास,राकेश शर्मा, जाकीर हुसैन, जौहर हुसैन सैफी, डॉ. मुकुंद वाणी, डॉ. उदय यार्दे, दिलीपसिंह, जयंत चौधरी, छोटू रघुवंशी, मनोहरजी, हेमन्त भाई, रितेश काकानी, गौरव शर्मा, कमलसिंह परमार, प्रवेश चौधरी, जुबीन जैन, अमित जैन, गोलु जैन, गोलू शर्मा, प्रभु नेका, गोल्डी, मामाजी, मनोज पाण्डे, डॉ.भरत पटेल, अरूण चौरडि़या, जवाहर परियानी, चिन्मय भट्ट, महिला नेत्रियों में श्रीमती अनिता कटारिया, पार्षद सरिता लोढा, आशा उपाध्याय, अनिता पाहुजा, डॉ. पुनम शर्मा, डॉ. तृप्ति बारिया, सुधा शर्मा, फाल्गुनी पटेल, कविता द्विवेदी, सुधा सिस्टर, काजल, मोनिका, शीतल, रोशनी, उर्वशी, मंजूला, वसुमती परमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीयजन उपस्थित थे।
गुरूवार का जनसम्पर्क कार्यक्रम – भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉ. श्रीमती सुनीता यार्दे गुरूवार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे वार्ड क्र. 41, 42 तथा 24 के क्षेत्र रविदास चौक से अशोक जैन लाला के घर से, पोरवाड़ों का वास, कलईगर रोड, भरावा की कुई, चौमुखीपुल, नौलाईपुरा, गणेश देवरा, न्यु क्लॉथ मार्केट, माणकचौक, घास बाजार तथा सेठजी का बाजार में क्षेत्रीय भाजपा वार्ड प्रत्याशी क्रमशः मीना बालमुकुंद चावड़ा, माला अशोक शर्मा तथा फरीदा बानो खोखर के साथ जनसम्पर्क करेंगी। जबकि गुरूवार 20 नवम्बर दोपहर 3 बजे से वार्ड क्र. 29, 37 व 38 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी क्रमशः श्रीमती सुशीला परमार, मरियम मंसूरी तथा शाहेना अनवर खान के साथ संबंधित वार्डों में जनसम्पर्क की शुरूआत थावरिया बाजार से सुरजपोल, मौचीपुरा चौराहा, हाथीखाना, चिंगीपुरा, हाकीमवाड़ा रोड, हरिजन बस्ती, शैरानीपुरा, मरकस मस्जिद, खेड़ा, खातीपुरा, डीआरपी लाईन, विक्रम नगर, राजस्व नगर, होमगॉर्ड कॉलोनी, माहेश्वरी प्रोटीन कॉलोनी से प्रतापनगर महू रोड व फव्वारा चौक पर समापन करेंगी। भाजपा सुरजमल जैन मण्डल अध्यक्ष विश्वमोहन लोढा के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने जनसम्पर्क को सफल बनाने की अपील की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds