January 24, 2025

मतगणना स्थल का निरीक्षण कर कलेक्टर ने दिए निर्देश

DSC_4549

रतलाम,02दिसम्बर(इ खबरटुडे)।विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रतलाम जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 11 दिसम्बर को होने वाले मतगणना कार्य की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के साथ किया।

उन्होंने विधानसभा वार मतगणना के लिए निर्धारित कक्षों की व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम शिराली जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने महाविद्यालय के भूतल, प्रथम तल एवं सभाकक्ष में विधानसभा वार मतगणना के लिए निर्धारित किए गए कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में मतगणना के लिए निर्धारित टेबल लगाने, उसके आसपास बैरिकेडिंग कर मतगणना अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को लाने एवं ले जाने के लिए निर्धारित मार्ग पर आवश्यक बैरीकेटिंग एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत मंडल के अधिकारियों को परिसर में संबंधित व्यवस्थाएं पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। मतगणना स्थल के विभिन्न प्रकोष्ठों में निर्धारित कक्षों, प्रेक्षकों के लिए निर्धारित कक्ष, सारणीकरण के लिए निर्धारित कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी उन्होंने अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपस्थित सुरक्षाकर्मियों को भी संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए गए।

You may have missed