January 23, 2025

मई माह के लिए खाद्यान्न का पुनर्बंटन

रतलाम 13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल से माह मई के लिए प्राप्त खाद्यान्न का जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा पुनर्बंटन किया गया है। पुनर्बंटन आदेश के अनुसार जिले के 185297 एपीएल राशन कार्डधारियाें के लिए 14040 क्विंटल गेहूं तथा 104650 बीपीएल राशन कार्डधारियाें के लिए 18850 क्विंटल गेहूं एवं 2080 क्विंटल चावल का पुनर्बंटन किया गया है। 

एपीएल राशन कार्डधारियाें के लिए रतलाम शहर को 4388 क्विंटल,रतलाम ग्रामीण को 2596, जावरा को 3747,सैलाना को 1302 क्विंटल व छात्रावास और आश्रमाें के लिए 150क्विंटल एवं जिला जेल के लिए 80 क्विंटल तथा रोगी कल्याण समिति के लिए 10 क्विंटल गेहूं प्रदान किया गया है। प्रदाय किए गए गेहूं का वितरण माह मई में 7 किलो 500 ग्राम प्रति राशन कार्ड के मान से वितरित किया जाएगा। इसी तरह बीपीएल राशन कार्डधारियाें के लिए रतलाम शहर को 3495 क्विंटल गेहूं व 386 क्विंटल चावल, रतलाम ग्रामीण को 3068 क्विंटल गेहूं व 338 क्विंटल चावल,जावरा को 4544 क्विंटल गेहूं तथा 501 क्विंटल चावल, आलोट को 3053 क्विंटल गेहूं तथा 337 क्विंटल चावल,सैलाना को 4690 क्विंटल गेहूं एवं 518 क्विंटल चावल प्रदाय किया गया है। प्रदाय किए गए खाद्यान्न का वितरण प्रति बीपीएल कार्ड 18 किलो गेहूं एवं 2 किलोग्राम चावल इस प्रकार कुल 20 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदाय करने के आदेश दिए गए हैं।

You may have missed