mainखबरे जिलों सेनीमचब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर, नीमच और जावरा में रिफाइनरी पर छापा, बाराती बनकर पहुंची आयकर टीम

मंदसौर, नीमच,13फरवरी(इ खबरटुडे)। आयकर विभाग की टीम बुधवार अल सुबह बाराती बनकर मंदसौर के गणेश वाटिका के पास अमृत रिफाइनरी के मालिक के घर पहुंची। पहले तो लोग उन्हें रास्ता भटके बाराती समझते रहे, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी पहचान बताई सबके होश उड़ गए।आयकर विभाग की टीम ने अपनी गाड़ियों पर बारात के स्टीकर लगा रखे थे। आईटी की अलग-अलग टीम नीमच की धानुका इंडस्ट्री और जावरा की अंबिका रिफाइनरी पर भी कार्रवाई की। नीमच में जमुनियाकला इलाके में तेल की बड़ी धानुका रिफाइनरी है। जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी आयकर का छापा पड़ चुका है।

Related Articles

Back to top button