July 3, 2024

मंत्री ने किया आदिवासी छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण,कई गडबडियां सामने आई,अधीक्षक निलम्बित

रतलाम,16 अप्रैल (इ खबरटुडे)। किसानों को प्रोत्साहन राशि बांटने आए,आजाक राज्यमंत्री लालसिंह आर्य अचानक सैलाना में स्थित आदिवासी बालकों के एकलव्य छात्रावास का निरीक्षण करने पंहुच गए। मंत्री के आकस्मिक निरीक्षण में छात्रावास की कई गडबडियां सामने आई। एकलव्य आदर्श विद्यालय व छात्रावास सैलाना में भारी अव्यवस्था मिली। बालक छात्रावास में असामाजिक तत्वों की आशंका व अव्यवस्था को लेकर अधीक्षक बागड़ी को निलंबित करने के निर्देश मन्त्री श्री आर्य ने दिए। प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मुख्यमंत्री की तस्वीर भी नही मिली। बच्चों को मीनू अनुसार भोजन नही मिलता। मंत्री श्री आर्य के साथ तीन विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय,मथुरालाल डामोर व संगीता चारेल भी थे

आज के निरीक्षण में बालिका छात्रावास में   पेयजल सफाई आदि की समस्या मिली। यहां खेल मैदान उखड़ा था। बालक प्री मेट्रिक छात्रावास में भी यही समस्या मिली। पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में बाहरी तत्वों के आवाजाही की शिकायत आयी थी। एसडीएम व टीआई को निरीक्षण के निर्देश दिए। इस छात्रावास में बच्चों को मच्छरदानी नही देने का भी मामला सामने आया। रँगाई पुताई नही होने ,गन्दगी होने,मरम्मत नही होने पर भी मन्त्री श्री आर्य ने नाराजी व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व छात्रावास के बाहर चाकूबाजी की घटना हो गयी थी,जिसको लेकर शासन स्तर से गंभीरता से लिया गया। इसी शिकायत के चलते मंत्री श्री आर्य ने सैलाना छात्रवास का निरीक्षण किया। मन्त्री श्री आर्य ने सी सी टीवी कैमरे चालू करने के भी निर्देश दिए। बाद में तीनों छात्रावास के आय व्यय पत्रक का भी अवलोकन किया। बच्चों ने खेल सामग्री,छात्रवृत्ति समय पर नही मिलने ,पेयजल व्यवस्था नही होने,खेल सामग्री नही मिलने और खेल नही होने,मीनू अनुसार भोजन नही मिलने की शिकायत की। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग जी एस डामोर को व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए।

You may have missed