November 19, 2024

मंगलवार को 15 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति जारी की गई

रतलाम,05 मई (इ खबर टुडे)।जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिले में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 15 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई है।

जिन औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की अनुमति जारी की गई है उनमें
मेसर्स आकार प्रकार टेक्नो इंजीनियरिंग वर्क औद्योगिक क्षेत्र रतलम
मेसर्स व्यंकटेश प्लास्टिक रोप इण्डस्ट्रीज सालाखेडी
मेसर्स आर.वाय. प्लास्टिक यूनिट-1 औद्योगिक क्षेत्र सालाखेडी
मेसर्स श्री स्टील औद्योगिक संस्थान रतलाम
मेसर्स गजानन स्टोन क्रशर ग्राम बिबडौद
मेसर्स कुमावत स्टोन क्रशर ग्राम सरवनीखुर्द
मेसर्स श्रीराम लघु उद्योगिक औद्योगिक क्षेत्र
मेसर्स भगवती पटवा अभिकरण ग्राम सालाखेडी
मेसर्स लड्ढा इण्डस्ट्रीज औद्योगिक संस्थान
मेसर्स जयभारत पैकेजिंग दिलीप नगर
मेससर्स गणेश मसाला उद्योग नमकीन क्लस्टर औ. क्षेत्र करमदी
मेसर्स स्मार्ट फूड प्रोडक्ट ग्राम पलसोडा
मेसर्स सौम्या कार्स प्रा.लि. खाराखेडी
मेसर्स सांईकृपा नमकीन भण्डार खाचरौद नाका रोड जावरा
मेसर्स बालाजी सीमेंट प्रोडक्ट ग्राम खेतलपुर शामिल हैं।

You may have missed