November 18, 2024

भ्रष्टाचार की फांस में चली गई नवाज की कुर्सी, पूरा परिवार भी आया लपेटे में

5 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से नवाज के खिलाफ फैसला देते हुए अयोग्य ठहरा

नई दिल्ली,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। पनामा पेपर्स मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सियासत पर बड़ा संकट आ गया है. शुक्रवार को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा लीक केस में संयुक्त जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर नवाज शरीफ को दोषी करार दिया. इसके साथ ही 5 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से नवाज के खिलाफ फैसला देते हुए अयोग्य ठहरा दिया. नवाज को इसके बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी.

कैसे हुआ था खुलासा
2013 में इंटरनैशनल कन्सॉर्टियम ऑफ इन्वैस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आई.सी.आई.जे.) ने पनामा पेपर्स के नाम से बड़ा खुलासा किया. उत्तरी व दक्षिणी अमरीका को भूमार्ग से जोड़ने वाले देश पनामा की एक कानूनी फर्म ‘मोसेक फोंसेका’ के सर्वर को 2013 में हैक करने के बाद ये खुलासे किए और कहा कि फर्जी कंपनियों और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अरबों रुपये विदेशी बैंकों में जमा कराए गए. इसमें कई देशों के नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ीं हस्तियों का नाम सामने आया. आईसलैंड के पीएम को तो इस खुलासे के बाद इस्तीफा ही देना पड़ा. नवाज शरीफ का परिवार भी इस खुलासे से जांच के घेरे में आ गया.

वहीं पीएम पद से नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद उनकी बेटी व राजनीतिक उत्तराधिकारी मानी रहीं मरियम नवाज ने कहा, आज का दिन 2018 में नवाज शरीफ की जीत की राह बनाएगा. इंशा अल्लाह. रोक सकते हो, तो रोक लो! इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) में एकजुटता का दावा करते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की.

क्या है मोसेक फोंसेका?
पनामा की यह लॉ कंपनी लोगों के पैसे का मैनेजमैंट करने का काम करती है. यदि आपके पास बहुत-सा पैसा है और आप उसे सुरक्षित रूप से ठिकाने लगाना चाहते हैं तो यह आपकी मदद करती है. यह आपके नाम से फर्जी कंपनी खोलती है और कागजों का हिसाब रखती है. इस कंपनी द्वारा दुनिया भर में किए जा रहे कारोबार पर ही पनामा देश की अर्थव्यवस्था भी निर्भर करती है. इस लीक से कंपनी की परेशानी काफी बढ़ गई.

किन आरोपों में घिर गई शरीफ फैमिली
1990 के दशक के भ्रष्टाचार के इस मामले में नवाज शरीफ का पूरा परिवार ही लपेटे में आ गया. पनामा पेपर्स लीक विदेशी बैंकों में गलत जानकारी के साथ पैसे जमा करने से जुड़ा मामला था. 1990 के दशक में शरीफ द्वारा धन शोधन कर लंदन में संपत्ति खरीदने का आरोप लगा. शरीफ उस दौरान दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे. इससे पहले वह 1980 के दशक में दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. शरीफ फैमिली पर विदेश में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पैसा भेजने और टैकेस हेवेन कहे जाने वाले देशों में संपत्ति खरीदने के आरोप लगे.

JIT की रिपोर्ट ने बुरी तरह फंसा दिया
पनामागेट कांड में नवाज शरीफ का नाम सामने आने के बाद से ही उनके विरोधी उन्हें आड़े हाथों ले रहे थे. इसी साल अक्टूबर में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने इस मामले में केस किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए संयुक्त जांच दल यानी JIT का गठन किया. JIT की रिपोर्ट में कहा गया- शरीफ और उनके बच्चों का रहन-सहन आय से ज्यादा बेहतर है. JIT ने शरीफ पर नया केस दर्ज करने का आदेश दिया.

पार्क लेन लंदन में शरीफ परिवार के 4 आलीशान फ्लैट हैं ये बात सामने आई. नवाज शरीफ एंड फैमिली पर मनी लॉन्ड्रिंड का आरोप भी लगा. छह सदस्यीय संयुक्त जांच दल ने शरीफ परिवार के व्यापारिक लेन-देन की जांच संबंधी अपनी 10 खंडों वाली रिपोर्ट 10 जुलाई को शीर्ष अदालत को सौंपी. JIT ने सिफारिश की कि शरीफ और उनके बेटे हसन नवाज और हुसैन नवाज के साथ-साथ उनकी बेटी मरियम नवाज के खिलाफ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो अध्यादेश, 1999 के तहत भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया जाना चाहिये.

You may have missed