November 15, 2024

भोपाल से जबलपुर और इंदौर से शिर्डी तक एयर टैक्सी चलेगी

भोपाल,20 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। भोपाल से इंदौर एवं अहमदाबाद तक एयर टैक्सी शुरू होने के बाद अब मध्यप्रदेश में बिजनेस क्लास एयर टैक्सी सेवा के विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एयर उड़ीसा की सहयोगी जीएसईएस एविएशन जल्द ही भोपाल से जबलपुर एवं इंदौर से शिर्डी तक 9 सीटों वाला ग्रांड कैरेवन विमान चलाएगी।

प्रदेश में हवाई सेवा विस्तार को लेकर बुधवार को जीएसईएस एविएशन की एयरपोर्ट अथारिटी के साथ बैठक हुई। कंपनी के डायरेक्टर शैशव शाह ने एयरपोर्ट डायरेक्टर फ्लाइट ले. आकाशदीप माथुर से कहा कि एयरपोर्ट अथारिटी का सहयोग मिला तो हम एयर टैक्सी सेवाओं का विस्तार करने को तैयार हैं। श्री माथुर ने एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करने एवं यात्री सुविधाओं के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री शाह ने बैठक में ही जल्द ही अपना दूसरा विमान मध्यप्रदेश में चलाने का एलान किया।

इस रूट पर उड़ेगी नई टैक्सी
फिलहाल जीएसईएस एविएशन भोपाल से इंदौर एवं अहमदाबाद तक सेवाएं दे रही है। अगले चरण में भोपाल से जबलपुर एवं इंदौर से शिर्डी तक विमान चलाया जाएगा। शिर्डी में एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। नवंबर माह में इस रूट पर उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव है। एविएशन के मुख्य सलाहकार केप्टन संजय गांधी के मुताबिक भविष्य में शिर्डी उड़ान को व्हाया भोपाल करने एवं रायपुर तक उड़ान शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा। कंपनी ने इंदौर तक शुरूआती किराया 1999 रूपए तय किया है।

You may have missed