January 24, 2025

भोपाल से उज्जैन जा रहा पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 8 घायल

police_acci
सीहोर,09अप्रैल (इ खबरटुडे)।ग्राम सैकडाखेडी के जोड़ पर पुलिस वाहन बस और ट्रक की टक्कर हो जाने से 8 पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सीहोर जिला अस्पताल लाया गया है। बताया गया है कि पुलिस कर्मी डयूटी के लिए उज्जैन जा रहे थे कि यह वाहन सीहोर के पास अचानक टकरा गया।

सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए
जानकारी के अनुसार भोपाल से उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियों के लिए भेजा जा रहा पुलिस वाहन भोपाल इंदौर मार्ग पर सेकडा खेड़ी के पास ब्रेक फेल होने से ट्रक से जा टकराया। इसमें 8 पुलिस कर्मी घायल हो गए जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है ।
बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन के ब्रेक फेल होंगए थे जिसकी वहज से यह हादसा हो गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

You may have missed