January 23, 2025

भोपाल में लॉकडाउन के चौथे दिन 200 नए पॉजिटिव मरीज मिले

ujjain

भोपाल,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के चौथे दिन फिर से 200 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या 6000 हो गई है।

संक्रमित पाए गए लोगों में कलेक्‍ट्रेट में निर्वाचन कार्य देखने वाली एक महिला कर्मचारी व इनके परिवार के दो अन्‍य सदस्‍य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विगत दिनों इन महिला कर्मचारी के पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं पुलिस कंट्रोल रूम में एक 25 वर्षीय व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चार डॉक्‍टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

बैक ऑफ इंडिया कालोनी अरेरा कालोनी से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूबेदार कालोनी से 5 लोग निकले संक्रमित मिले हैं। वहीं चार ईमली और गोयनका निवास में भी 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इधर, राहत इस बात की है कि शहर में 80 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर रवाना हो गए हैं। इसे मिलाकर शहर में अब 3629 मरीज स्‍वस्‍थ हो गए हैं। वहीं 160 मरीजों की कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई है।

You may have missed