January 12, 2025

भोपाल- उज्जैन पेसेंजर ट्रैन में में आज बड़ा धमाका ,कई यात्री घायल

WhatsApp Image 2017-03-07 at 11.41.34 AM

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मोबाइल फोन में ब्लास्ट हुआ था

भोपाल/जबड़ी 07 मार्च(इ खबरटुडे)।भोपाल प्रदेश की राजधानी भोपाल से उज्जैन के लिए सुबह चली भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रैन में मंगलवार सुबह विस्फोट हो गया। घटना कालापानी रेलवे स्टेशन से महज 15 कि.मी पहले पड़ने वाले जबडी स्टेशन पर हुई. यहा ट्रैन पहुँची तो गॉड के डिब्बे के ठीक पहले लगे जर्नल डिब्बे में तेज आवाज आई। देखते देखते डिब्बे में आग लगई।

घबराहट में ट्रेन से नीचे कूदे बुजुर्ग को हाथ और पैरों में चोट आई

कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर(59320) ट्रेन के डिब्बे धमाके की वजह से आग लग गई, जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मोबाइल फोन में धमाके बाद यह घटना हुई, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया और घायल यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस दौरान घबराहट में ट्रेन से नीचे कूदे बुजुर्ग को हाथ और पैरों में चोट आई है। घटना की सूचना रेलवे के अधिकारियों समेत, पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है।

 

 

घटना के बाद ट्रेन दो डिब्बों को छोड़कर रवाना हो गई है

जानकारी के मुताबिक ट्रेन में मोबाइल फोन में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कुछ यात्री घायल हो गए। इस दौरान ब्लास्ट से ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। वहां मौजूद यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर कर ट्रेन को रोका और सभी नीचे उतर आए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, इसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मोबाइल में धमाके की वजह से आग लगी या नहीं। घटना के बाद ट्रेन दो डिब्बों को छोड़कर रवाना हो गई है।

 

ट्रेन में ब्लास्ट के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि सूचना मिली है। पुलिस टीआई मौके पर पहुंच गए हैं। बीडीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। धमाके की वजह का पता लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद भोपाल से इमरजेंसी एम्बुलेंस को रवाना किया गया

You may have missed