January 26, 2025

भीषण सड़क हादसे में 45 की मौत, 6 बच्चे भी शामिल

bus_truck_accident

हैदराबाद,11सितम्बर(इ खबरटुडे)। तेलंगाना में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 45 लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य घायल है। दुर्घटना राज्य के के कोंडागट्टू में हुई है। यहां आरटीसी की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

हादसे में बस पिचक गई और इसमें सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में 6 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद राज्यक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अलावा राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को खाई से निकालकर पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं वहीं घायलों में कई की हालत गंभीर है। वहीं राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक जाहिर किया है।

You may have missed