mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

भीमाखेड़ी के अजय का आर्मी में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन

जावरा/रतलाम,28दिसम्बर (इ खबरटुडे)। भीमाखेड़ी निवासी अजय पाटीदार 20 वर्षीय का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। अब 3 साल के लिए पुणे में ट्रेनिंग होगी इसके साथ आगे की पढ़ाई पूरी करेंगे। उनके भारतीय सेना में चयन होने से ग्रामीणों में हर्ष है । दरअसल अजय के पिता राकेश पाटीदार भी आर्मी से रिटायर है।वह 2015 में श्रीनगर में एएसपी कोर से रिटायर हुए हैं और 2018 में एमपी पुलिस में आरक्षक बने अभी सागर जिले में है,उनके छोटे भाई मुकेश पाटीदार भी आर्मी में लुधियाना में है।

अजय ने भी पिता और अंकल से प्रेरित होकर आर्मी की तैयारी की कक्षा 6 से 12 वीं तक की पढ़ाई अजय ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर में पूरी की । वहीं एकेडमी द्वारा आयोजित परीक्षा में चयन हुआ है। अजय ने बताया कि भारतीय सेना में चयन पर बहुत खुश हूं पिता बन कर भी आर्मी का हिस्सा रहे हैं और अब मैं भी देश की सेवा कर सकूंगा ।

आर्मी से रिटायर होकर सागर में एमपी पुलिस में आरक्षित पद पर पदस्थ पिता राकेश पाटीदार ने बताया कि आर्मी स्कूल में 65% आर्मी परिवार के लिए तथा 35% सामान्य कोटा देता है। बेटे को आर्मी कोटे से आर्मी स्कूल में एडमिशन दिलवाया था ,वहीं अब तक की पढ़ाई पूरी की और अब चयन के बाद आगे की पढ़ाई भी पुणे में आर्मी ट्रेनिंग के साथ पूरी करेंगे।

गुरुवार शाम रतलाम से ट्रेन में बैठकर पुणे के लिए रवाना होने से पहले अजय का ग्राम भीमाखेड़ी निवासी बंसीलाल पाटीदार ,मनीष पाटीदार ,चिंटू रघुनाथ, बालाराम पाटीदार, गोपाल दास बैरागी ,बाबूलाल पाटीदार आदि ने पुष्पमाला से स्वागत किया।

Back to top button