December 24, 2024

भावुक क्षण:पिता की मौत से अपरिचित बेटे-बेटी को काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने सौंपी अस्थियां

rtm

रतलाम,28सितंबर (इ खबर टुडे)। दो बत्ती देना बैंक के पास से लाए अज्ञात 60 वर्षीय पुरुष का 19 सितंबर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान दूसरे दिन मृत्यु हो गई थी।

परिजन ढूंढने पर नहीं मिले तो 1 दिन बाद उसका अंतिम संस्कार डॉक्टर डॉली अभि मेहरा द्वारा प्रदत्त राशि से काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी द्वारा किया गया था।

उक्त पुरुष के परिजन को दो बत्ती चाय वाले लखानी भाई ने जानकारी से अवगत कराया गोविंद काकानी ने परिवार जन को फोटो दिखा कर शिनाख्त की पश्चात परिवार के बहन पार्वती, भतीजा सुनील एवं मृतक की सुपुत्री अस्थियां लेने चचेरे भाई हिम्मत डांगे के साथ रतलाम भक्तन की बावड़ी शमशान पहुंचे। जहां उन्हें सुरक्षित रखी हुई भागीरथ डांगे की अस्थियां शमशान कमेटी द्वारा दी गई। बेटे कमल के हाथ अपने पिता की अस्थियां लेते समय काँप रहे है। अस्थियां परिजनों को देने का समय काफी भावुक समय था।

कल अस्थियों का विसर्जन उज्जैन में विधि विधान से परिवार द्वारा किया गया। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार से मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम भागीरथ डांगे पिता मांगीलाल डांगे निवासी पीएनटी कॉलोनी, रतलाम वर्षों से अकेले रह रहे थे| उनका परिवार उदयपुर में रहता है। भागीरथ डांगे लकवे से ग्रस्त थे। इनके भरे-पूरे परिवार में दो भाई , दो बहने एवं पत्नी व बच्चे उदयपुर में रहते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds