September 22, 2024

भारी बारिश के चलते संतरोड चंचलाव के बीच धंसी रेलवे लाइन

दिल्ली-मुंबई का रेल यातायात बाधित,कई यात्री गाडियां प्रभावित

रतलाम,4 जुलाई (इ खबरटुडे)। रतलाम रेल मण्डल के संत रोड और चंचलाव रेलवे स्टेशन के बीच भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंसने की खबर है। रेलवे ट्रैक धंसने की वजह से नई दिल्ली-मुंबई के बीच का राल यातायात करीब सात घण्टे तक बाधित रहा। इस दौरान करीब पन्द्रह यात्री गाडियां प्रभावित हुई है।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बीती रात हुई तेज बारिश के कारण जहां गोधरा रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया,वहीं संतरोड और चंचलाव रेलवे स्टेशन के बीच रैलवे ट्रैक धंस गया। रेलवे ट्रैक के धंसने की वजह से सुबह साढे पांच बजे से दिल्ली-मुंबई रेललाईन पर यातायात बन्द रहा। इस दौरान कम से कम पन्द्रह यात्री ट्रेनों के प्रभावित होने की खबर है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब सवा बारह बजे दाहोद से अप लाइन पर यातायात प्रारंभ कर दिया गया। इसी तरह संतरोड-चंचलाव के बीच धंसे ट्रैक की मरम्मत कर अप लाइन को चालू कर दिया गया। रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम युध्दस्तर पर किया जा रहा है और इसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा।

प्रभावित यात्री गाडियां

कुल सात गाडियों को निम्न स्टेशनों पर रोका गया है।
1 12484-संतरोड स्टेशन
2.22902-लीमखेडा
3.19576-दाहोद
4.19024-मेघनगर
5.11103और 12926 रतलाम
6 12478-नागदा

You may have missed