December 24, 2024

भारत मां ने कब भेद रखा हिंदू मुसलमान में

अभिव्यक्ति मंच से दिया शहर की प्रतिभाओं ने एकता का संदेश

उज्जैन,28 दिसम्बर  (इ खबरटुडे)। देश के वीरों देश की खातिर हो जाओ कुर्बान, सारे विश्व में सबसे उपर हो भारत मां का नाम। भारत मां ने कब भेद रखा हिंदू मुसलमान में, उसकी नजर में तो सब बेटे समान है। भेदभाव से दूर रखें मेरे भारत देश महान को, मरना है तो दिखाओं देश पर कुर्बान होकर जहान को।
एकता का संदेश देते देशभक्ति के ऐसे ही तराने शहीद पार्क के अभिव्यक्ति मंच से रविवार रात को गूंजे। शहीद पार्क युवा मंच के सहसंयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि अभिव्यक्ति मंच से शहर के हरेन्द्रपालसिंह चैहान, दीपक शर्मा, महेश कामरिया, गौरीशंकर उपाध्याय, दौलतसिंह दरबार, शुभम शर्मा, हरदीप दायल, किशोर अलबेला, रजनीशसिंह आदि प्रतिभाओं ने अपनी कला दिखाई। शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक शहीद पार्क में देशभक्ति, हास्य व्यंग्य तथा देश की राजनीति पर गीत, गजला की प्रस्तुतियां हुई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds