December 28, 2024

भारतीय जनता युवा मोर्चा स्वंत्रता आंदोलन के वीरो को करेगा नमन

13880146_1353710144659018_8150545988531739821_n

मशाल रैली एवं भारत माँ की आरती

रतलाम 13,अगस्त(इ खबरटुडे)।भारत वर्ष के युवाओ एवम् छात्रो को देश के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति सवेदनशील बनाने के लिए राष्ट्रिय अध्यक्ष अनुराग जी ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष बलवंत भाटी के नेतृत्व में “आजादी 70-याद करो कुर्बानी”की बृहद योजना बनाई है,जिसका प्रारम्भ 9 अगस्त 2016 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की जन्मभूमि (भाभरा,मध्यप्रदेश )से किया।

वर्तमान युवा पीढ़ी में स्वतंत्रता आंदोलन और वीरो की शहादत का महत्त्व जानकारी में रहे इसलिए भाजयुमो ने एक मशाल जूलूस पुरे देश भर में निकलने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्वंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त 2016 को शाम 6 बजे कालेज रोड से मशाल जुलुस निकालने का निर्णय किया है। यह कार्यक्रम जिले के समस्त मंडलो में भी आयोजित किया जा रहा है, सभी देशभक्त युवा अधिक से अधिक संख्या में मशाल रैली में शामिल हो देश के वीरो को नमन करे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds