January 23, 2025

भानपुरा महाविद्यालय को बी.एससी. कम्प्यूटर साइंस तृतीय वर्ष की अनुमति नहीं मिली

भोपाल>,26 अप्रैल,(इ खबरटुडे)। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अशासकीय श्री हरकचंद चौरड़िया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भानपुरा, जिला मंदसौर को सत्र 2012-13 में बी.एससी कम्प्यूटर साइंस तृतीय वर्ष की अनुमति का आवेदन अमान्य कर दिया गया है। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन जमा करने और नियमानुसार समय-सीमा में कमियों की पूर्ति नहीं करने के कारण अनुमति का प्रकरण अमान्य किया गया है।

You may have missed