January 24, 2025

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने दिए दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण

rtmd2m

रतलाम,20 सितम्बर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के तहत नियमित सेवा कार्य किए जा रहे है। रविवार को भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने जरूरतमंद दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किए।

अलकापुरी स्थित अटल सभागृह पर आयोजित यह कार्यक्रम जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें कार्यक्रम प्रभारी गोपाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित जयवंत कोठारी, मंडल प्रभारी राकेश परमार, मांगीलाल अजमेरा, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री मनीषा शर्मा उपस्थित थी।

कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक राजेश माहेश्वरी ने दिया। इससे पूर्व व्यापारी प्रकोष्ठ के तीनों संयोजक प्रवीण गुप्ता,धर्मेंद्र राका, मिलन राखेचा प्रवीण शर्मा आदि द्वारा प्रदीप उपाध्याय का स्वागत किया गया।

इस दौरान व्यापारी प्रकोष्ठ के मितेश अग्रवाल, आशीष राखेचा, अमित अग्रवाल, अभय लोढ़ा, पूर्व एल्डरमैन महेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रजनीश गोयल ने किया, आभार मंडल संयोजक मिलन राखेचा ने माना।

You may have missed