December 26, 2024

भाजपा गरीबो की झोपड़ी तोड़ती हे कांग्रेस नहीं-कांग्रेस कमिटी जिलाध्यक्ष प्रभु राठौड़

IMG-20170212-WA0003

धामनोद\रतलाम 17 फरवर(इ खबरटुडे)।नगर के साईं मंदिर पर हटे अतिक्रमण का कारण भाजपा द्वारा जिलाधीश को की गई शिकायते हे। भाजपा गरीबो की झोपड़ी तोड़ती हे कांग्रेस नहीं। नगर में कांग्रेस परिषद आने के बाद भाजपा ने नगर के निर्माण कार्यो की मंजूरियों को रुकवाने का कई प्रयास किया है लेकिन कांग्रेस कमिटी ने समय-समय पर जिलाधीश से मांग करते हुए हर मुख्य कार्य करवा रही है। नोट बंदी से 10 प्रतिशत लोगो को फायदा हुआ है और 90 प्रतिशत लोगो को नुकशान।नोट बंदी भाजपा सरकार का गलत निर्णय हे। यह बात नगर में कांग्रेस कमिटी जिलाध्यक्ष प्रभु राठौड़ व जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि एवं नामली पूर्व अध्यक्ष राजेश भरावा ने जन वेदना सम्मेलन में कही। टंकी चोराहा पर हुए इस सम्मेलन में 500 से अधिक ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

ग्रामीणों ने सम्मेलन में अपनी समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। वही कांग्रेसियो ने साई मंदिर पर हटे अतिक्रमण के पात्र लोगो को जिलाधीश की मदद से मकानों का सर्वे करवाकर जगह देने का आश्वासन दिया।

साथ ही बताया कि अतिक्रमण हटाने का निर्णय जिलाधीश बी.चंद्रशेखर और ग्रामीण एसडीएम नेहा भारती का था परिषद का नहीं। आप परिषद के लिए गलत विचार न रखे। सम्मेलन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी का पुतला दहन किया। सम्मेलन को नप अध्यक्ष विष्णुकारुलाल चव्हाण, नप उपाध्यक्ष रेवाशंकर राव, मंडी सांसद प्रतिनिधि सोहन पाटीदार, नामली नप उपाध्यक्ष सुखदेव गहलोत, आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष किशन सिंगाड़ आदि ने सम्भोदित किया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि महेंद्र पाटीदार, शिधार्थसिंह चोहाना(दादू बना पंचेड़), दिनेश शर्मा, परमानन्द पोरवाल, थावर भूरिया, शुजीत नागर, चेनसिंह गुर्जर, भूरा जाट, कारूलाल धाकड़, राजेश चोहाना, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र ठन्ना, संजय रावल, रेवाशंकर शर्मा, भुवान प्रजापत, नाथ योगी, नानालाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व धामनोद कांग्रेस पार्षदगण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds