उज्जैनमध्य प्रदेश

भक्तो को दर्शन देने निकले राजाधिराज

हजारो भक्तो ने निहारा महाकाल की पहली सवारी को

उज्जैन,14 जुलाई (इ खबर टुडे ). श्रावण मास के पहले सोमवार को राजाधिराज महाकाल अपने भक्तो को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले. महाकाल की पहली सवारी को निहारने के लिए भक्तो की भरी भीड़ उमड़ी
सदियों की परम्परा के अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को महाकाल बाबा अपने भक्तो को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते है. इस वर्ष भी श्रावण के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी पुरे धूमधाम के साथ निकली.महाकाल के दर्शनों के लिए हज़ारो भक्तो की भरी भीड़ उमड़ी. इससे पहले शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो ने महाकाल की परम्परागत ढंग से पूजा अर्चना की. श्रावण के पहले सोमवार को महाकाल मंदिर पर सुबह से शिव भक्तो की लम्बी कतारे लग गई थी. सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अच्छी वर्षा और प्रदेश में खुशहाली के लिए सपत्नीक महाकाल का अभिषेक किया.

Back to top button