November 22, 2024

ब्रिगेडियर एच.एस.रत्नपारखी एन.सी.सी. बटालियन का निरीक्षण 5 नवम्बर को करेंगे

रतलाम 4 नवम्बर(इ खबरटुडे)। 21 म.प्र. बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल नीरज तिवारी ने बताया कि ब्रिगेडियर एच.एस.रत्नपारखी, ग्रुप कमान्डर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर द्वारा 21 म.प्र.बटालियन एनसीसी रतलाम का निरीक्षण दिनांक 5 नवम्बर को किया जाएगा।एक दिवसीय प्रवास के दौरान 5 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे ब्रिगेडियर एच.एस.रत्नपारखी का रतलाम आगमन होगा तत्पश्याच् 21 म.प्र.बटालियन एनसीसी रतलाम मुख्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा ग्रुप कमान्डर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। ग्रुप कमान्डर द्वारा उपस्थित समस्त एनसीसी अधिकारियों, पी.आई.स्टॉफ एवं कार्यालयीन स्टॉफ का परिचय प्राप्त किया जाएगा। कमान अधिकारी द्वारा बटालियन के कार्य कलापो के बारे में विस्तृत जानकारी निरीक्षण अधिकारी को दी जाएगी तथा उपस्थित एनसीसी अधिकारियों से प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एनसीसी बटालियन के स्टोररूम, शस्त्रागार एवं कार्यालयीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। ब्रिगेडियर दोपहर 12:30 बजे मंदसौर के लिए प्रस्थान कर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर का भी निरीक्षण करेगे।

श्रीमती रेखा यादव विरूध्द साक्ष्य छानबीन समिति के समक्ष प्रस्तुत करें
श्रीमती रेखा यादव आत्मज रणवीरसिंह नीम निवासी – राजेन्द्र नगर गौशाला रोड़ रतलाम का अनुसूचित जाति संबंधी संदेहास्पद जाति प्रमाण पत्र की जॉच हेतु राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति छानबीन समिति की बैठक 18 नवम्बर को अनुसूचित जाति विकास राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित की गई है। जिसमें श्रीमती रेखा यादव के क्लेम के विरूध्द कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे हो तो वह नियत दिनांक को समिति के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रतलाम ने दी।

You may have missed