November 7, 2024

बैठक में अनुपस्थित तीन अधिकारियों को एस.सी.एन

राजस्व विभाग के मैदानी अमले की कार्यप्रणाली को ठीक करें
ट्रिपल एस बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम, 24 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने राजस्व विभाग के मैदानी अमले की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरूस्त कर कार्यों मे मुस्तैदी लाने के लिए राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है।समय सीमा व समन्वय (ट्रिपल एस) मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पुष्पेंद्र शर्मा, आई.टी.आई. एवं पोलेटक्निक कॉलेज के प्राचार्यों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए। बैठक में डा.गोयल ने समय पर विभागों द्वारा समाधान आनलाइन जनसुनवाई एवं अन्य प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर नाराजगी जताई और कार्यों में लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी।
कलेक्टर डा.गोयल ने ट्रिपल एस मीटिंग में अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित मैदानी स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर संपर्क करने के निर्देश दिए हैं ताकि यथशीघ्र समाधान किया जा सके। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी जावरा के द्वारा शिकायतों का निराकरण नही किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। डा.गोयल ने राजस्व विभाग से संबंधित नामांकन,बंटवारा,खेत में जाने वाले मार्गों,अतिक्रमण,अवैध कब्जा इत्यादि संबंधी शिकायतों की बहुतायत पर मैदान अमले द्वारा ठीक से कार्यवाही न करने पर असंतोष जताया। उन्होंने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मैदानी अमले की कार्यप्रणाली को ठीक करने अथवा कडी कार्यवाही के लिए तैयार रहने को कहा।

जिला पंजीयन कार्यालय की पंजियों की स्केनिंग होगी

कलेक्टर डा. गोयल ने बैठक में जिला पंजीयक कार्यालय की इंडेक्स पंजियों एवं अन्य दस्तावेजों की स्केनिंग कर डिजीटल रिकार्ड संधारित करने के निेर्देश दिए हैं।इस कार्य को करने के लिए ई गवर्नंेस शाखा की सहायता ली जाएगी।उन्होंने जिला पंजीयक के द्वारा अब तक किए गए निरीक्षण और कार्यवाही की रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

गैस एजेंसियों का निरीक्षण करें

कलेक्टर डा. गोयल ने जिला आपूर्ति अधिकारी को जिले की समस्त गैस एजेंसियों के सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने एवं एजेंसियों को उपभोक्ताओं को सहज रूप से सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं के द्वारा गैस एजेंसी संचालकों के विरूद्ध की जाने वाली शिकायतों पर निसंकोच हो कर कडी कार्यवाही की जाए।

कॉलोनियों की जानकारी 15 दिन में वेबसाईट पर

कलेक्टर डा. संजय गोयल ने नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया को नगर निगम द्वारा अनुमत्य कॉलोनियों और नक्शों की जानकारी अगले 15 दिन में वेबसाईट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विगत 10 वर्षाें में नगर निगम द्वारा प्रदत्त अनुमतियों से विकसित कॉलोनियों और भवनों की जानकारी जिले की वेबसाईट पर डाली जाए। डा. गोयल ने कहा कि इसी प्रकार नगर निगम द्वारा भवन निर्माण के लिए पास किए गए नक्शों, जारी की गई अनुमतियों एवं दिए गए अनुमोदनों की जानकारी वेबसाईट पर अपलोड की जाए।
बैठक में जिले में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर डा. गोयल ने ऐसे तमाम कॉलोनाइजरों के विरूद्ध चालान पेश करने को कहा है।

होर्डिग्स की सूची रतलाम एसडीएम शहर को उपलब्ध कराएं

बैठक में डा. गोयल ने नगर निगम आयुक्त को नगरीय सीमा में लगे हुए समस्त होर्डिग्स की जानकारी रतलाम शहर एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जानकारी में यह भी बताया जाए कि कितने होर्डिंग नगर निगम की अनुमति के लगाए गए हैं और कितन होर्डिंग बगैर अनुमति के लगाए गए हैं। यह भी जानकारी दी जाए कि होर्डिग्स किसके आधिपत्य की भूमि पर लगे हुए हैं और उनसे शुल्क वसूला जा रहा है अथवा नहीं। यदि शुल्क वसूला जा रहा है तो किस मद में जमा किया जा रहा है। इसकी भी  जानकारी दी जाए।

न्यायालयीन प्रकरणों में सजगता बरतें

कलेक्टर डा. संजय गोयल ने बैठक में सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि न्यायालयीन प्रकरणों में पूर्ण गंभीरता बरती जाए ताकि शासकीय पक्ष को हानि न पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरणों में की गई लापरवाही पर यदि न्यायालयीन अवमानना का मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित ओआईसी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी और शाखा के कार्यालयीन लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds