May 14, 2024

बेंगलुरु में मंत्री जीतू पटवारी और पुलिस में हुई झूमाझटकी:देखिये लाइव वीडियो

बेंगलुरु ,12 मार्च (इ खबर टुडे )। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है। वहीं इन विधायकों में से एक के पिता जब उनसे मिलने गए तो पुलिस ने मंत्री जीतू पटवारी के साथ मारपीट और विधायक के पिता के साथ झूमाझटकी की।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद में जीतू पटवारी और लाखन सिंह को छोड़ दिया गया। दोनों कर्नाटक कांग्रेस अध्‍यक्ष डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचे हैं। अब कांग्रेस नेता रिसोर्ट के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विवेक तन्‍खा, दिग्विजय सिंह और पीसी शर्मा के साथ शोभा ओझा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान कुछ वीडियो भी दिखाए गए जिनमें जीतू पटवारी के साथ बेंगलुरु पुलिस को मारपीट, झूमाझटकी और गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है।

विवेक तन्‍खा ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने कहा कि 2 राज्यों का मामला है इसमें सुप्रीम कोर्ट या राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करना चाहिए हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

विवेक तन्‍खा ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को अगवा कर और बंधक जैसा बनाकर दूसरे स्‍थान पर ले जाया गया है। इसके बाद भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह उनका इस्‍तीफा स्‍पीकर को सौंपते हैं। ये इस्‍तीफे किस हालात में लिए गए इस‍की किसी को जानकारी नहीं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds