January 23, 2025

बिहारः चौथे दौर में 58% मतदान, एक गांव में अभी चल रही है वोटिंग

bhihaar1

बिहार 01 नवम्बर(इ खबरटुडे)। बिहार में विधानसभा चुनाव के चौथे दौरे की वोटिंग समाप्त हो गई है. शाम तक कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. 5 बजे तक 57 फीसदी मतदानशाम 5 बजे तक कुल मिलाकर 57.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

इस बीच चुनाव आयोग ने एक ऐतिहासिक फैसला किया है. आयोग शि‍वहर के पुरनाहिया के बूथ नंबर-50 पर रात 8 बजे तक वोटिंग कराएगा. इस बूथ पर पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प हो गई थी. इस वजह से वोटिंग में बाधा आई थी.

किस जिले में कितने वोट पड़े-पश्चिमी चंपारणः 59.17%,पूर्वी चंपारणः 59.96%,शिवहरः 56.05%,सीतामढ़ीः 56.09%,मुजफ्फरपुरः 56.83%,गोपालगंजः 58.90%,सिवानः 54.31%

सीतामढ़ी में एक दर्जन EVM खराब
सीतामढ़ी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में करीब एक दर्जन EVM में गड़बड़ी पाई गई. इस वजह से चुनाव में बाधा आई. पूर्वी चंपारण के सुगौली में बूथ नंबर 28 पर EVM खराब होने से वोटिंग में बाधा आई.

लोग बदलाव चाहते हैं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह ही ट्वीट करके कहा कि बिहार में जो माहौल है, उससे पता चलता है कि लोग बदलाव चाहते हैं.

मतदान केंद्र पर बिजली नहीं होने से बवाल
पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटवा प्रखंड के महारानी भोपट पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 74 एवं 77 पर बिजली की अनुपलब्धता को लेकर वोट के बहिष्कार की सूचना है।

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पुरंदरा पंचायत क्षेत्र में मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 69, 70 एवं 71 पर तैनात किए गए होमगार्ड जवान महादेव प्रसाद की शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रक्सौल अनुमंडल अधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि उक्त जवान गया जिले के झनकपुर गांव का निवासी था।

 

You may have missed