January 23, 2025

बिलपांक थाने के ग्राम छतरी में डकैती की वारदात,दो लाख से ज्यादा लूट कर ले गए लूटेरे,सुराग देने वाले के लिए दस हज़ार का इनाम घोषित

lootere

रतलाम,2 जून (इ खबर टुडे )। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम छतरी में शनिवार- रविवार की मध्य रात्रि को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर करीब दो लाख रु की डकैती की। बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लूट ली । घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर 10 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की है।

बिलपांक थाने की बिरमावल चौकी प्रभारी एएसआई रामजीलाल डूडवे ने बताया कि वारदात ग्राम छतरी निवासी विनोद पिता ईश्वर लाल जाट के यहां हुई। घटना रात करीब 2:00 से 3:00 बजे के मध्य की है । अज्ञात बदमाश मकान के साइड से सहारा लेकर दूसरी मंजिल पर पहुंचे और वहां का दरवाजा खोल कर उन्होंने घर के अंदर प्रवेश किया। प्रारंभिक रूप से जो जानकारी सामने आई है उसमें बदमाशों की संख्या 4 या इससे अधिक होना बताई जा रही है । बदमाशों के हाथ में चाकू, हथौड़े और पेचकस थे। बदमाश जब घर की पहली मंजिल पर पहुंचे तो विनोद ने उनका सामना भी किया। बदमाशों ने विनोद के साथ मारपीट भी की।इसके बाद बदमाशों ने अलमारी की चाबी छीनकर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए , वहीं विनोद के पास से 4 हजार रुपए नगद भी छीन लिए । प्रारंभिक रूप से आभूषणों की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए बताई जा रही है । इधर बदमाशों के घर में घुसने पर परिवार के सदस्यों ने शोर भी मचाया ,जिसके बाद गांव वाले भी वहां पहुंचे ।लेकिन तब तक बदमाश अपना काम कर भाग गए। हालाकी भागने के दौरान बदमाश अपनी एक मोटरसाइकिल नहीं ले जा सके। इधर वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की बाइक को भी जप्त कर लिया है ।हालांकि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है।

एसपी ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया,बनाई टीम

वारदात की सूचना मिलने पर रविवार को एसपी गौरव तिवारी भी गांव में पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने परिवार के सदस्यों से घटनाक्रम की जानकारी ली ।इसके बाद एसपी ने एसडीओपी ग्रामीण के नेतृत्व में बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया और आरोपियों पर 10 हजार रूपए के इनाम की भी घोषणा की। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि वारदात के पीछे किसी प्रोफेशनल गैंग का हाथ होने की आशंका लग रही है।पुलिस पुरी गंभीरता से मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed