बिमारी फैलने पर डायल करे एकीकृत कॉल सेंटर के नम्बरो पर
रतलाम 10 अगस्त (इ खबरटुडे)।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. वंदना खरे ने बताया हैं कि बारिश के मददेनजर बिमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती हैं इसे देखते हुए जिला चिकित्सालय के कॉल सेंटर को एकीकृत कॉल सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है।l
किसी भी क्षेत्र में बिमारी जैसे – उल्टी, दस्त, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि फैलने की स्थिति में जिला चिकित्सालय के एकीकृत कॉल सेंटर के दूरभाष क्रमंाक 07412-244066, 244088 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना प्राप्त होने की स्थिति में काम्बेट टीम को भेजकर आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
उल्लेखनीय हैं कि ये नम्बर जननी एक्सप्रेस के कॉल सेंटर के रूप में बनाया गया है। गर्भवती माताओं को प्रसव हेतु लाने एवं छोड़ने के लिये निःशुल्क वाहन सुविधा इन नम्बरों पर फोन लगाने से उपलब्ध होती है।