May 17, 2024

Ratlam Traffic: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

रतलाम,23 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एसपी ऑफिस में रतलाम शहर की बिगड़ी भी यातायात व्यवस्था Ratlam traffic को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने आये नागरिको ने मामले में पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्रवाई करने की मांग रखी।

जानकारी के अनुसार शहर में अस्थाई बेरीगेट शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए और वाहन व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके। इस दृष्टिकोण से बेरीगेट रखे गए थे। परंतु वर्तमान में उक्त बेरी गेट पूरे शहर में इधर-उधर रखे हुए हैं। जिससे शहर का आवागमन बाधित हो रहा है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

कई बार बड़े वाहन ने टक्कर मार कर गिरा देते हैं। जिससे दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है। वही असामाजिक तत्व भी जानबूझकर बेरीगेट को उठाकर रोड पर पटक देते हैं, इससे भी दुर्घटना का भय बना रहता है और कोई ध्यान देने वाला नहीं है।

इसी स्थिति को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा ज्ञापन के रूप में पुलिस अधीक्षक के सामने रखा गया। ज्ञापन में शहर के मध्य सड़क सक्रिय होने कारण जहां बेरी गेट की आवश्यकता नहीं है उन्हें हटाया जाने की मांग की। वही ज्ञापन में जिम्मेदार व्यक्ति को नियुक्त कर बेरी गेट के कारण शहर के मध्य हो रही है अव्यवस्था को तत्काल व्यवस्थित करने की मांग की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds