January 23, 2025

बार चुनाव में संजय पंवार अध्यक्ष,दीपक जोशी सचिव निर्वाचित

मतगणना के साथ संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया
रतलाम,23 जून (इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजय पंवार और सचिव पद पर दीपक जोशी ने जीत दर्ज की। सचिव पद पर दीपक जोशी ने 223 मतों की शानदार जीत दर्ज कराई।  उपाध्यक्ष पद पर कैलाश शर्मा विजयी रहे।
जिला अभिभाषक संघ के पांच पदों को लिए अभिभाषकों ने शनिवार को मतदान किया था।  नौ सदस्यीय कार्यकारिणी और सह सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। आज निर्धारित समय पर मतगणना प्रारंभ हुई। निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी,संतोष त्रिपाठी,नीरज सक्सेना और सुनील पारिख के नेतृत्व में मतगणना शुरु की गई।
मतगणना के अंतिम परिणाम शाम करीब साढे चार बजे प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद पर संजय पंवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आमीन खान को पराजित किया।  संजय पंवार  को 230  वोट मिले जबकि अमीन खान को 158 मत प्राप्त हुए।  सचिव पद पर दीपक जोशी ने अपने प्रतिद्वंदी मुकेश टांक को २२३ मतों से पराजित किया। दीपक जोशी को कुल 359 मत प्राप्त हुए जबकि मुकेश टांक मात्र 140 मत हासिल कर पाए। सचिव पद पर यह अब तक की सबसे बडे अन्तर की जीत है। दीपक जोशी   ने इस चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त किए।
उपाध्यक्ष पद कैलाश शर्मा विजयी रहे। उन्हे कुल 207 मत प्राप्त हुए,जबकि उनके प्रतिद्वंदी देवेन्द्र सिंह गौर को 187 मत मिले।  कोषाध्यक्ष पद पर कुशाल मारवाडी ने 319 मत प्राप्त किए। उनके प्रतिद्वंदी जीवन मेहता को 170 मच मिले। और पुस्तकालय सचिव पद पर राजेन्द्र सिंह  पंवार ने 274 मत प्राप्त किए जबकि शरद गोगना को 216 मत मिले।
परिणाम घोषित होते ही विजयी अभिभाषकों को हार फूलों से लाद दिया गया और ढोल ढमाके गूंजने लगे।

You may have missed