December 23, 2024

बाजना खेल परिसर को कुश्ती में चार पदक प्राप्त हुए

thumbnail

रतलाम,31 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। मध्यप्रदेश राज्य शालेय ग्रिको रोमन कुश्ती स्पर्धा सीहोर में सम्पन्न हुई। स्पर्धा में खेल परिसर बाजना के चार छात्र खिलाडियों ने विभिन्न वजन समूहों में रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किए।प्राचार्य इकबाल खान ने बताया कि उक्त स्पर्धा में खेल परिसर बाजना के छात्र खिलाडी अरविन्द पिता रमेश ने रजत पदक, बबलू पिता शंभू, सेतर पिता मंगला तथा बलवन्त पिता मनजी ने कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। श्री खान ने बताया कि खेल प्रशिक्षक चन्द्रशेखर लश्करी की कडी मेहनत से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

स्पर्धा मे दल मैनेजर लाखनसिंह टैगोर थे। खिलाडियों की सफलता पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आर.ए. परिहार एवं बाजना स्टाफ ने खिलाडी एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds