December 24, 2024

बाजना के नौ लोगों की गुजरात में मौत(9 persons of Bajna were killed in Gujrat road mishap)

रतलाम,६ अप्रैल(इ खबरटुडे)। बाजना के नौ व्यक्तियों की आज सुबह गुजरात में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि दस अन्य घायल हो गए। सभी मृतक मजदूरी करने गुजरात गए थे।

गुजरात पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के खेडा जिले के मउडा थानाक्षेत्र में सरदारपुर पाटिया के समीप आज सुबह एक लक्जरी बस की डम्फर से भिडन्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें चार महिलाएं व चार पुरुष शामिल है। दुर्घटना में ग्यारह अन्य घायल हो गए ,जिनमें से एक की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। पुलिस के मुताबिक सभी मृतक रतलाम जिले के बाजना उपखण्ड के ग्राम बोरखेडा के निवासी है। ये सभी मजदूरी करने गुजरात गए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds