November 22, 2024

बाइक हटाने की बात पर युवकों की पिटाई, थाने पहुंची भीड़, तनाव

सिंगोली (नीमच)04 अप्रैल(इ खबरटुडे)।नगर में 2 घंटे की अवधि में 3 बार टेलर और उसके भाई से मारपीट हुई। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो आक्रोशित भीड़ थाने पहुंची। इससे कुछ देर के लिए थाने पर गहमा-गहमी की स्थिति बनी। अंतत: पुलिस को 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करना पड़ा। मारपीट में एक समुदाय विशेष के लोग शामिल थे।

पुलिस ने मामला रफा-दफा करने की कोशिश की
पुराना बस स्टैंड परिसर में रविवार शाम 4 बजे 1 बाइक हटाने की बात पर टेलर कन्हैयालाल व उसके भाई श्रवण कुमार का बस चालक असलम खां में विवाद हो गया था। विवाद में शाम 6 बजे तक 3 बार मारपीट व धमकाने की घटना हो गई। पीड़ित पक्ष की बात सुनने की बजाय पुलिस ने मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। रात 9 बजे 100 से अधिक लोग थाने पर जमा हो गए।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
वे मारपीट व धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। सिंगोली पुलिस ने कन्हैयालाल की शिकायत पर असलम पिता शकूर खां, सद्दाम, अकील, भूरा, सद्दाम पिमा अब्दुल लतीफ, सईद, कालू, अमजत, शिंटू व शकील के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच, धमकी व तोड़फोड़ का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

You may have missed