July 3, 2024

बहुचर्चित राशन घोटाले मामले में पुलिस ने आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक को लिया रिमांड पर

रतलाम,09जनवरी(ई खबर टूडे)। बहुचर्चित राशन घोटाले में गिरफ्तार आरोपी तत्कालीन स्वास्थ्य निरीक्षक रवीन्द्र ठक्कर को औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है ।

बुधवार को आ.इ.ए पुलिस ठक्कर को लेकर नगर निगम पहुंची और वर्ष 2017 में थाने में दर्ज धोखाधड़ी एवं ईसी एक्ट के मामले में जांच की।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में जिला प्रशासन ने औद्योगिक थाना अंतर्गत जवाहर नगर में एक राशन दुकान पर छापा मारा था ,जिसमें गड़बड़ी मिलने के बाद ही राशन घोटाला उजागर हुआ था । इस मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाने में धारा 420 एवं ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

राशन घोटाले में तत्कालीन स्वास्थ्य निरीक्षक रवीन्द्र ठक्कर को स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भी इस मामले में ठक्कर को रिमांड पर लिया।

बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ठक्कर को लेकर नगर निगम पहुंची और अपने यहां दर्ज मामले में दस्तावेज जप्त करने के लिए कार्रवाई की। पुलिस ने निगम अधिकारियों से भी चर्चा की।

You may have missed