mainधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

बस और ट्रक एक दूसरे से आमने-सामने टकराए,15 लोग घायल

धार,04 जुलाई(इ खबरटुडे)। जिले के पीथमपुर थाना क्षेत्र इलाके के घाटाबिल्लौद में मंगलवार सुबह एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल मालती चौराहे पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

इसमें ज्यादातर यात्री इंदौर के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बस इंदौर से अहमदाबाद जा रही थी। घटना के बाद बस में सवार यात्री घबरा गए थे। बस और ट्रक एक दूसरे से आमने-सामने टकराए जिससे दोनों गाड़ि‍यों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

Back to top button