December 24, 2024

बडोदरा के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा चिकित्सा परामर्श शिविर 11अगस्त को

रतलाम,10 अगस्त (इ खबरटुडे)। सामाजिक सेवा अन्तर्गत विनस (बडोदरा  इंस्टीटूयूट ऑफ न्युरोजालिकल सांईस ) व 33 एमपी एसडी एनसीसी बटालियन सागर सब युनिट आईटीआई रतलाम एवं ईनरव्हील क्लब रतलाम के सहयोग से रविवार दिनांक 11.08.2013 को प्रात: 10बजे तक आई टी आई प्रागण सैलाना रोड रतलाम पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में कमर दर्द, स्लीप डिस्क, स्पॉन्डीलाईटिस, मिर्गी, खेंच, पुराना सरदर्द, बे्रनहेमरेज, ब्रेनटयुमर, लकवा, आधाशीशी का दर्द, सेरेब्रल पाल्सी, जोडो का दर्द,और जाईंट रिप्लसमेंट सर्जरी से संबंधित रोगियों के चिकित्सा परामर्श हेतू बडोदरा से डाक्टर मोनिश मल्होत्रा (न्युरोसर्जन), डॉ सुरेश नायक (न्युरोसर्जन), डॉ विरल मेहता (न्युरोसर्जन), डॉ राकेश शाह (न्यरोफिजिशियन), डॉ हेमंत माथुर (आर्थोपेडिक सर्जन )अपनी नि शुल्क सेवाएं देंगे । उपरोक्त जानकारी संस्था के प्राचार्य श्री यु पी अहिरवार एवं आफिसर केप्टन जी एस राठौंड व शिविर संयोजक श्री राजेश घोटीकर द्वारा दी गई है। नागरिको से अनुरोध है कि शिविर का लाभ उठाने हतू बाबा मेडिकल स्टोर्स राम मंदिर सैलाना रोड ,  मेडिकल स्र्टोस जेल रोड, रिलिफ मेडिकल स्टोर्स कुतुबी हास्पीटल के पास, पवित्र मेडिकल स्टोर्स अलका पुरी पार्वती मेडिकल स्टोर्स तोपखाना एवं जय मेडिकल स्टोर्स आर्शिवाद नर्सिग होग के सामने वेदव्यास कालोनी पर अपना पूर्व पंजीयन करा सकते है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds