December 24, 2024

बड़बोले पाकिस्तान की धमकी, बयानबाजी से माहौल खराब न करे भारत

pakisthan.j01

कहा उकसावे की हरकतों से बाज आए भारत

नई दिल्ली,04 मई (इ खबरटुडे)।जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता पर पाकिस्तान लगातार झूठ बोल रहा है। साथ ही भारत के दावे पर पाकिस्तान ने कहा कि यह उकसाने वाला है और इससे क्षेत्रीय माहौल खराब होगा।पाकिस्तान ने जवानों के सिर काटने की घटना पर भारत के बयानों को ‘उकसाने वाला’ करार दिया है। पाक ने भारत को नसीहत देते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय माहौल खराब होगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा, ‘हमने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय सैनिकों के शवों को किसी प्रकार से विकृत करने की कोई घटना नहीं हुई है।’ रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्रालय के बयान पर जकरिया ने कहा, ”भारत की ओर से ‘उकसाने वाले बयानों’ से क्षेत्रीय माहौल और खराब होगा।”

रेडियो पाकिस्तान से बातचीत करते हुए जकारिया ने कहा कि भारत कश्मीर में किए जा रहे अत्याचार से ध्यान हटाने के लिए अक्सर ‘पाकिस्तान कार्ड’ खेलता रहा है। आपको बता दें की बुधवार को भारत ने पाकिस्तान सेना द्वारा दो शहीद भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता की घटना के ‘कार्रवाई योग्य साक्ष्य’ पाकिस्तान को सौंपे थे।

कहा बताकर कार्रवाई नहीं करती आर्मी
भारत ने कहा कि घटनास्थल से इकट्ठा किए गए शहीदों के खून के नमूनों और खून के निशान से स्पष्ट होता है कि अपराध को अंजाम देने के बाद पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा से वापस पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरफ लौट गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘घटनास्थल राजा नाला से इकट्ठा किए गए खून के नमूनों तथा खून के निशान से साफ पता चलता है कि हमलावर कृत्य को अंजाम देकर नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर लौट गए थे, जहां से वे आए थे।’

वहीं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘मेरे खयाल से उनका इनकार विश्वसनीय नहीं है, क्योंकि परिस्थितियां और पूरा घटनाक्रम स्पष्ट संकेत करता है पाकिस्तानी सेना की सक्रिय भागीदारी की बदौलत हमारे दो जवानों की पहले हत्या की गई और फिर उनके शवों को क्षत-विक्षत किया गया।’ जिसे पाकिस्तान ने खारिज कर दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds